top of page

उम्मीद!

Updated: Aug 16, 2022

अपर्णा झा

एक नई उम्मीद से जागी है
इस खुले आसमान के नीचे
इन नये से चेहरों के संग
एक नई उम्मीद से जागी है

मानो ये दिल आजाद सा हुआ है
मानो‌ ये जहां मेरा आबाद सा हुआ है
फिर से ये सांसे जैसे खुशियों की राह पर भागी है
एक नई उम्मीद से जागी

लिखना छोड़ दिया था मैंने
जैसे लफ्जों से फासले बढ से गए थे
फिर भी यहां खड़ी अपनी दास्तां सुना रही, शायद अल्फाजों से अब भी रिश्ता बाकी है
एक नई उम्मीद से जागी है

शब्दों से दोस्ती करना सीखा ही नहीं हमने
इंसानों के पीछे ही कायल हुए हैं
एक बार साथ मांगना इन लफ्ज़ों का फिर कलम उठ सके इनके लिए उतनी मोहब्बत ही काफी है
एक नई उम्मीद से जागी है

सपनों का सच होना भी एक सपना लगता है
पर हालातों से हारकर उन्हें तोड़ा नहीं जाता
फिर से उन सपनों को मंजिल बना लिया है आखिर ‌वो हि‌ तो इस जिंदगी कहे जाने वाले सफर के राही हैं
एक नई उम्मीद से जागी है

न जाने किस मोहब्बत की दरकार थी
किस की छांव तले मैंने बसेरा ढूंढा
लेकिन फिर जब इस आसमा की ओर देखा तो एहसास किया अभी तो ऊंची उड़ान बाकी है
एक नई उम्मीद से जागी है

ये कदम अब मंजिल की ओर चल पड़े हैं
इन्हें पीछे मुड़ना अब मंजूर सा नहीं
फिर से नए अरमान जागे हैं मानो ये दिल अपने सपनों का अनुरागी है
एक नई उम्मीद से जागी है

Comentarios


Blog Submission

icons8-scroll-up-96.png
bottom of page